जयललिता बीमार, राज्य में उप-मुख्यमंत्री की मांग तेज, कौन बनेगा तमिलनाडु का डिप्टी सीएम?

0
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

कौन बनेगा डिप्टी सीएम?
जयललिता के खराब स्वास्थ्य के चलते सरकार और पार्टी को संभालने के लिए विकल्पों पर भी चर्चा तेज हो गई है। ऐसी अटकलें चल रही हैं कि जबतक जयललिता अस्पताल से बाहर नहीं आती हैं, तब तक सरकार का कामकाज देखने के लिए राज्य में डिप्टी सीएम की निुयक्ति की जा सकती है। एआईएडीएमके में ऐसे पांच नाम हैं, जिनपर अंतरिम मुख्यमंत्री या डिप्टी सीएम के पद के लिए विचार हो सकता है।

इसे भी पढ़िए :  डिंपल के बाद पीएम पर बरसे अखिलेश, कहा- बहुत हुई आपके 'मन की बात', कब करोगे काम की बात?

पानरुति रामचंद्रन
78 साल के रामचंद्रन ने 2013 में सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लिया था। इन्हें जयललिता के ‘कान’ के रूप में भी जाना जाता है. अपोलो अस्पताल में उन्हें सबसे ज्यादा देखा जा रहा है।

ओ. पनीरसेलवम
पनीरसेल्वम की पहचान जयललिता के ‘भक्त’ के रूप में है। 65 साल के पनीरसेल्वम पहले भी दो बार मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। उनके जेल जाने पर सार्वजनिक मंच पर आंसू नहीं रोक पाए थे।

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल आज गुजरात में करेंगे चुनावी रैली का शंखनाद

एम. थम्बीदुरई
लोकसभा के उप सभापति की योग्यता पर भी कोई सवाल नहीं उठा सकता। जयललिता की प्रत्येक चुनावी रैली में उनकी मौजूदगी जरूर होती है। 69 साल के थम्बीदुरई को राजनीति का लंबा अनुभव है।

इसे भी पढ़िए :  बाढ़ से लड़कर महिला ने नाव में दिया बच्चे को जन्म

इडापड्डी पलानीस्वामी
पेशे से इंजीनियर पलानीस्वामी सरकार के शक्तिशाली मंत्रियों में से एक हैं। 57 साल के पलानीस्वामी ताकतवर गौंडार समुदाय से ताल्लकु रखते हैं।

मा फोई पांडियाराजन
अन्नाद्रमुक के उभरते सितारे पांडियाराजन मैनेजमेंट सलाहकार रह चुके हैं। 57 साल के पांडियाराजन सदन में अंग्रेजी बोलने वाले चुनिंदा विधायकों में से एक हैं।

3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse