श्रीनगर: पांथा चौक पर CRPF के काफिले पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद, दो घायल

0
CRPF

कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर CRPF गाड़ी को निशाना बनाते हुए हमला किया जिसमें 1 जवान शहीद हो गया और 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। एएनआई के मुताबिक, श्रीनगर के पांथा चौक बस स्टैंड के करीब अर्द्धसैनिक बलों के काफिले पर आतंकी हमला हुआ।

इसे भी पढ़िए :  श्री नगर में इंसानियत की नई मिसाल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकी CRPF काफिले पर फायरिंग करने के बाद श्रीनगर के डीपीएस स्कूल की तरफ भाग गए हैं। सीआरपीएफ ने पूरे इलाके को घेर लिया है। घायल हुए जवानों को पास के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले में सीपीआरएफ के सब इंस्पेक्टर शहीद हो गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  दुनिया को कश्मीरियों की पीड़ा पर ध्यान देने की जरूरत है: नवाज शरीफ

एक सीआरपीएफ अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने एके-47 राइफलों से शनिवार शाम 6 बजे के करीब सीआरपीएफ के गश्ती वाहन पर हमला किया। उन्होंने कहा, ‘दो जवान बुरी तरह घायल हैं। घायल जवानों को बादामीबाग के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’ आतंकी हमले के बाद आर्मी और अर्द्धसैनिक बलों ने हमलावरों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान चलाया हुआ है। जम्मू-श्रीनगर हाइवे को अटैक के बाद बंद कर दिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान पर बोले राजनाथ-'पहली गोली हम नहीं चलाएंगे, लेकिन मजबूर किया तो गोलियां गिनेंगे नहीं'