शुक्रवार को शिवपाल सिंह यादव ने पार्टी के जिलाध्यक्षों से मुलाकात की थी और कहा था कि वे पार्टी के लिए इस्तीफा भी दे सकते हैं। शिवपाल ने यहां तक कहा कि वे स्टैंप पेपर पर लिखकर देने को तैयार हैं कि चुनाव जीतने पर अखिलेश ही सीएम बनेंगे।
पार्टी चीफ मुलायम सिंह ने 24 अक्टूबर को पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है उससे एक दिन पहले अखिलेश यादव ने सभी पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों और विधायकों की मीटिंग बुलाकर विवाद बढ़ने के संकेत दे दिए। अब पार्टी के बड़े नेता मुलायम सिंह से मिले हैं। समझा जा रहा है कि वे सुलह का फॉर्मूला लेकर मुलायम सिंह के पास गए हैं।
इस बीच शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव ने एक बड़ा बयान दिया। आदित्य ने कहा कि अगर अखिलेश को सीएम फेस नहीं बनाया जाता तो ये समाजवादी पार्टी के लिए बड़ा झटका होगा। आदित्य ने कहा कि पांच साल में सरकार ने जिस तरह से काम किया है उसका श्रेय अखिलेश को जाता है। आदित्य ने कहा कि मेरे पिता ने बार-बार कहा है कि अखिलेश ही पार्टी के सीएम फेस हैं।