यूपी विधानसभा के परिणाम में बीजेपी को भारी बहुमत मिला। इन नतीजों के बाद बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने प्रेस कान्फ्रेंस कर बीजेपी की जीत का श्रेय वोटिंग मशीन को दिया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने ईवीएम मशीन में गड़बड़ी का आरोप लगाया। मायावती ने कहा कि बीजेपी ने बीते लोकसभा चुनाव की तरह इस बार यूपी के विधानसभा में भी वोटिंग मशीन को मैनेज किया।
इस बार के चुनाव में ईवीएम में जब भी बटन दबाया गया तो वोट कमल पर भी पड़ रहा था। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि ये तो बेहद हैरत करने वाला है कि बीजेपी ने एक की मुसलमान कैंडीडेट खड़ा नहीं किया तथा मुस्लिम बाहुल क्षेत्र में भी बीजेपी को बंपर वोट मिले हैं। मायावती ने कहा कि इस तरह की गड़बड़ी करके भाजपा ने लोकतंत्र की हत्या की। 2014 के लोकसभा चुनाव में भी ईवीएम मशीन की गड़बड़ी का मुद्दा उठाया गया था।
मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो वह दोबारा चुनाव करवाएं, माया बोलीं कि बीजेपी ने लोकतंत्र की हत्या की। मोदी-शाह को चुनौती देती हूं।
मायावती ने कहा कि दूसरी पार्टियों का वोट भी बीजेपी को मिला है, बटन कोई भी दबाया हो लेकिन वोट बीजेपी को ही पड़ा है। मायावती ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर हमनें चुनाव आयोग में भी शिकायत दर्ज की है।
माया ने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह को चुनाव आयोग में चिठ्ठी लिख यह बताना चाहिए कि उन्हें सही वोट मिले है या नहीं, वोटिंग को बैलेट वोट के आधार पर होना चाहिए ना कि ईवीएम से, माया बोलीं कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो 2019 के लोकसभा चुनावों तक लोकतंत्र खत्म हो जाएगा।
मु्स्लिम समाज के लोग बोल रहे हैं कि हमने बीजेपी को वोट नहीं दिया फिर कैसे वोट मिला। मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में बीजेपी को कैसे वोट मिल गया। हमने इस संबंध में निर्वाचन आयोग को इस संबंध में चिट्ठी लिखी है।