उत्तराखंड में बादल फटने से मची तबाही

0
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

cloudburst_1472195341

घटना की सूचना मिलते ही आज सुबह तहसीलदार आईबी मल्ल, खंड विकास अधिकारी एलडी जोशी, जुम्मा के पटवारी नंदलाल, ग्राम पंचायत अधिकारी दीपक कुमार ने जुम्मा जाकर स्थिति की जानकारी ली। तहसीलदार ने बताया कि जुम्मा में हालात काफी खराब हो गए हैं। उन्होंने लोगों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है। क्षेत्र पंचायत सदस्य बिशन सिंह धामी, सोहन सिंह बिष्ट तथा ग्राम प्रधान राजेंद्री देवी ने कहा कि बादल फटने से फसलों को भी नुकसान पहुंचा है।

इसे भी पढ़िए :  तस्वीरों में देखिए- बकरी के साथ बलात्कार करते हुए रंगे हाथों पकड़े गए मौलवी साहब

गांव निवासियों के जानवरों के बहने से भारी क्षति पहुंची है। उन्होंने बताया कि जुम्मा ग्राम पंचायत के जामुनी तोक के 40 परिवार, खातपोली के 30 परिवार, तुसदानी के 20 परिवार, रैजानी के 30 परिवार, नालपानी के 12 परिवार और नाग के 80 परिवार इस तबाही की चपेट में आए हैं। उन्होंने कहा है कि पूरा इलाका छिन्न भिन्न हो गया है। गांव रहने लायक नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  अंतर्राष्ट्रीय महिला हॉकी खिलाड़ी ज्योति गुप्ता की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse