घटना की सूचना मिलते ही आज सुबह तहसीलदार आईबी मल्ल, खंड विकास अधिकारी एलडी जोशी, जुम्मा के पटवारी नंदलाल, ग्राम पंचायत अधिकारी दीपक कुमार ने जुम्मा जाकर स्थिति की जानकारी ली। तहसीलदार ने बताया कि जुम्मा में हालात काफी खराब हो गए हैं। उन्होंने लोगों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है। क्षेत्र पंचायत सदस्य बिशन सिंह धामी, सोहन सिंह बिष्ट तथा ग्राम प्रधान राजेंद्री देवी ने कहा कि बादल फटने से फसलों को भी नुकसान पहुंचा है।
गांव निवासियों के जानवरों के बहने से भारी क्षति पहुंची है। उन्होंने बताया कि जुम्मा ग्राम पंचायत के जामुनी तोक के 40 परिवार, खातपोली के 30 परिवार, तुसदानी के 20 परिवार, रैजानी के 30 परिवार, नालपानी के 12 परिवार और नाग के 80 परिवार इस तबाही की चपेट में आए हैं। उन्होंने कहा है कि पूरा इलाका छिन्न भिन्न हो गया है। गांव रहने लायक नहीं है।