नोटबंदी के बाद कश्मीर में फिर भड़की हिंसा, परीक्षा केंद्र और सुरक्षाबलों पर हुआ पथराव

0
कश्मीर
फाइल फोटो

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नोटबंदी करने के बाद कश्मीर घाटी में कुछ दिनों की शांति के बाद सोमवार को फिर से हिंसा भड़क उठी जिसके बाद पथराव हुआ। उत्तरी कश्मीर के बडगाम जिले के सोईबुग इलाके में सरकारी हाईस्कूल में बोर्ड की परीक्षा दे रहे छात्रों पर पथराव किया गया।

घाटी की इस घटना के बाद कानून व्यवस्था की दृष्टि से कक्षा 12 के तीन और 10वीं के एक परीक्षा केंद्र को बदल दिया गया। शोपियां में एक सरकारी भवन तथा बडगाम में एक स्कूल को भी फूंकने की कोशिश की गई। सोईबुग में परीक्षा केंद्र के बाहर एकत्र उपद्रवियों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद वहां सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बलों के जवानों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। बाद में परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों को हारन तथा सोईबुग चौक पर मारा पीटा गया।

इसे भी पढ़िए :  पंजाब में बीजेपी को तगड़ा झटका: पार्टी अध्यक्ष सांपला ने अमित शाह को भेजा इस्तीफा

दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले के बटपोरा इलाके में कृषि विभाग की बिल्डिंग को फूंक दिया। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। बीती रात मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के डासन स्थित सरकारी हाईस्कूल को भी फूंकने की कोशिश की गई। रात में ड्यूटी पर तैनात शिक्षकों ने तत्काल आग पर काबू पा लिया। श्रीनगर के पारिमपोरा इलाके में पिछले दिनों सेना के वाहन से दुर्घटनाग्रस्त युवक की मौत के बाद ईदगाह में निकले जनाजे में शामिल युवकों ने सुरक्षा बलों पर पथराव किया। साथ ही देश विरोधी नारेबाजी की। इसके बाद पथराव कर रही भीड़ को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए।

इसे भी पढ़िए :  अमेठी पहुंचकर बीजेपी के नेता बोले-यह किसी की जागीर नहीं