आपको बता दें हिंसा की शुरुआत हाजीनगर के नैहाटी जूट मिल एरिया से हुई, जहां जामा मस्जिद है और उसके पास ही नेलसन रोड पर हिंदु और मुस्लिम परिवार रहते हैं। गुरुवार को हिंसा पैटरसन रोड जा पहुंची, जहां हिंदू बाहुल्य इलाके में हाजीनगर छोटी मस्जिद के आसपास मुस्लिम कालोनी है। इस क्षेत्र में रहने वाले अनवर अली बताते हैं कि हाजीनगर पिछले कई महीनों से लगातार तनाव में है। यहां जामा मस्जिद के पास से दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के दौरान विवाद होता आ रहा है। तनाव के चार दिन बाद, मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों से हिंदू घर खाली हो गए हैं, ठीक इसी तरह से हिंदू बाहुल्य इलाके से मुस्लिम घर खाली हो गए हैं। दुकानें बंद हो गई हैं, दवा और खाने-पीने की दुकानों को मुश्किल से खोला गया है।
गौरतलब है कि दुर्गा विसर्जन और ताजिया निकले जाने को लेकर शुरू हुए विवाद से राज्य के कई जिलों में दंगा भड़क गया है। सर्वाधिक प्रभावित उत्तर 24 परगना का हाजीनगर हुआ।































































