पश्चिम बंगाल: गाय के आरोप में भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली तीन लोगों की जान

0
गौ-तस्कर
फाइल फोटो

पश्चिम बंगाल में गौ-तस्कर होने के शक में तीन लोगों की पीट-पीटकर जान ले ली गई। यह घटना गुरुवार (22 जून) को दिनाजपुर जिले के पास घटी। भीड़ द्वारा मारे गए लोगों पर इलाके से गाय चोरी करने का आरोप है। घटना के बाद पुलिस से तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है। जिन लोगों की मौत हुई उनके नाम नसीरुल हक (30 साल), मोहम्मद समीरुद्दीन (32 साल) और मोहम्मद नासिर (33 साल) थे। नसीरुल को पास के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था लेकिन वह बच ना सका। बाकी दोनों की तो मौके पर ही मौत हो गई थी।

इसे भी पढ़िए :  यहां देवी को चढ़ाते हैं चप्पलों की माला, वजह जानकर चौंक जाएगें, देखें वीडियो

इंडियन एक्सप्रे के मुताबिक, लगभग 10 लोगों का एक ग्रुप गुरुवार की रात को गांव में घुसा। वे लोग वैन गाड़ी में आए थे। कथित तौर पर वे लोग गायों को चुराने के लिए आए थे। गांव में पहले भी पशु चोरी होने के मामले सामने आते रहे थे इसलिए गांव वाले सतर्क थे।

इसे भी पढ़िए :  ममता बनर्जी पर भड़के संबित पात्रा, कहा- जैसे कश्मीरी पंडितों ने अपना घर छोड़ा वैसे ही सारे हिंदू बंगाल से निकल जाएं क्या

कथित तौर पर उन लोगों ने दो घरों से गायों को उठा लिया था और जैसे ही वे तीसरे घर की तरफ बढ़े तब ही किसी ने शोर मचाकर सबको सतर्क कर दिया। इसपर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। दस में से बाकी लोग तो भाग गए लेकिन तीन पकड़ में आ गए जिनको लोगों ने पकड़कर जमकर पीटा।

इसे भी पढ़िए :  मुरादाबाद : नशे में धुत बीजेपी सांसद ने मैनेजर के मुंह पर मारे जूते

अब नसीरुल की पत्नी ने मर्डर का केस दर्ज करवाया है। मामले के बारे में बात करते हुए पुलिस ने बताया कि केस रजिस्टर होने के बाद उन्होंने तीन लोगों को पकड़ा है। जिन लोगों को पकड़ा गया है उनके नाम असित बसु (29 साल), असीम बसु (27 साल) और कृष्णा पोदार (24 साल) है। तीनों के घर एक ही इलाके में हैं।