दिल्ली: पश्चिम बंगाल में दो लोकसभा सीटों और एक विधानसभा सीट पर आगामी उप चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करने का संकेत देते हुए माकपा की अगुवाई वाले वाम मोर्चा ने अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को आगामी उप चुनावों के लिए तैयार करने को कहा है।
आज यहां माकपा मुख्यालय में मोर्चा के घटक दलों के साथ एक बैठक के समापन के बाद संवाददाताओं से बातचीत में वाम मोर्चा के चेयरमैन बिमान बोस ने संकेत दिया कि इस बार इन उप चुनावों के लिए कांग्रेस के साथ कोई चुनावी समझौता नहीं किया जाएगा।
बोस ने कहा, ‘‘कूच बिहार और तामलुक लोकसभा सीटों के लिए और मोंटेश्वर विधानसभा सीट के लिए दो.तीन दिनों में अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। हमने अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को इन उप चुनावों के लिए तैयार रहने को कहा है।’’