नई दिल्ली: नई दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी इलाके में एक महिला की कार उठा कर ले जाने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मी की जान पर बन आई। कार लेने पहुंची महिला ने न सिर्फ ट्रैफिक एएसआइ को चांटे मारे बल्कि अपनी कार से भी कुचलने का प्रयास किया। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। एसआइ ने महिला को ड्राइविंग लाइसेंस दिखाए बगैर कार सौंपने से इन्कार कर दिया था। इससे महिला आग बबूला हो गई और उसने उसे कई चांटे जड़े। यही नहीं बाद में महिला जबरन कार लेकर वहां से जाने लगी जिसे राहगीरों की मदद से पुलिस ने पकड़ लिया और केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार रविवार शाम डिफेंस कॉलोनी सर्कल में तैनात एएसआइ जयपाल सिंह की टीम एंड्रयूज गंज में प्रतिबंधित क्षेत्र में पार्क फोर्ड फिगो को उठाकर ले आई थी। कार को छुड़ाने के लिए ट्रैफिक पोस्ट पर सुरभि सिंह नाम की महिला पहुंची। उसने बताया कि वह नजफगढ़ की रहने वाली है। उसने कार का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) एसआइ जयपाल सिंह को दिखाया। इसके बाद जयपाल सिंह ने सुरभि सिंह से ड्राइविंग लाइसेंस की मांग की। महिला ने कहा कि उसके पास लाइसेंस नहीं है। इसपर जयपाल ने पहले ड्राइविंग लाइसेंस लाने को कहा। इसके बाद वह भड़क गई और जयपाल को वर्दी उतरवा लेने की धमकी देने लगी और अचानक जयपाल को तीन-चार चांटे जड़ दिए। इसके बाद सुरभि कार स्टार्ट कर जाने लगी। जयपाल ने कार को रोकने का प्रयास किया लेकिन महिला कार और तेज कर दी। कार की टक्कर से जयपाल कार की बोनट पर जा गिरा। इसी दौरान सूचना पर पहुंची महिला पुलिस ने आरोपी महिला को राहगीरों की मदद से गिरफ्तार कर लिया।