झारखंड: CM रघुबर दास ने महिलाओं से धुलवाए पैर, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

0

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री दो महिलाओं से अपने पैर साफ करवा रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि सीएम रघुबर दास एक थाली में खड़े हैं और दो महिलाएं जमीन पर बैठकर उनके पांव धो रही हैं। महिलाएं गुलाब की पंखुड़ियों और पानी को सीएम के पैर पर डालकर उसे धोती दिख रही हैं। रघुबर दास का ये वीडियो 7 जुलाई का है, जब वो जमशेदपुर के बह्म लोक धाम में ‘गुरु महोत्सव’ कार्यक्रम में गए थे।

इसे भी पढ़िए :  सीवान जेल में रहेंगे शहाबुद्दीन या फिर जाएंगे तिहाड़, सुप्रीम कोर्ट में गुरूवार को होगा फैसला

इस वीडियो के सामने आने के बाद विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि सीएम रघुबर दास ने महिलाओं का अपमान किया है। रघुबर दास इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। गुरु पूर्णिमा हिंदू महीने आषाढ़ के पूर्ण चंद्रमा वाले दिन के रूप में चिन्हित है। हिंदू, जैन और बौद्ध धर्म से ताल्लुक रखने वाले अपने गुरु के सम्मान में यह इस पर्व को मनाते हैं, जो कि जीवन में ज्ञान से हमारा मार्गदर्शन करते हैं। गुरु पूर्णिमा का दिन जून और जुलाई महीनों के बीच में आता है।

इसे भी पढ़िए :  यूपी चुनाव में कांग्रेस पार्टी का चेहरा नहीं बनना चाहतीं शीला!

बेंगलुरु आधारित कार्यकर्ता वृंदा अडिगे (Brinda Adige) ने कहा, ‘इसे किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जा सकता। इस घटना के बाद किसी को भी मुख्यमंत्री के पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है।’ इस मामले पर कांग्रेस नेता रंजीत रंजन ने कहा, ‘जब पैर धोने की बात आती है तो केवल महिलाओं से ऐसा क्यों कराया जाता है।’

इसे भी पढ़िए :  एलजी ही हैं दिल्ली के ‘बॉस’,  केजरीवाल को HC से बड़ा झटका, HC ने कहा एलजी का हर फ़ैसला माने केजरीवाल

मालूम हो कि साल 2014 में बीजेपी और आजसू (ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन) गठबंधन ने मिलकर विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी, जिसके बाद रघुबर दास झारखंड में पहले गैर आदिवासी नेता के रूप में मुख्यमंत्री बने थे।

Source: NDTV Khabar