कर्नाटक में बीजेपी ने दागी येदुरप्पा को बनाया पार्टी का चेहरा

0
बीजेपी

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत से कमल खिलाने के बाद बीजेपी की नज़रें अब कर्नाटक विधानसभा चुनावों पर हैं। 2018 में होने वाले चुनावों की तैयारियों में बीजेपी अभी से जुट गई है। इसी बीच बीजेपी प्रेज़िडेंट अमित शाह ने शुक्रवार को कहा है कि कर्नाटक विधानसभा चुनावों में राज्य में बीजेपी अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। बताते चलें कि बीएस येदियुरप्पा को भ्रष्टाचार की वजह से अपनी मुख्यमंत्री पद की कुर्सी भी गंवानी पड़ी थी। उनपर जमीन और अवैध खनन घोटाले के आरोप लगे थे। इससे पहले अमित शाह ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार के केंद्र में तीन साल पूरे होने पर उपलब्धियों का भी बखान किया।

इसे भी पढ़िए :  'आप' विधायक दिनेश मोहनिया को साकेत कोर्ट से जमानत

कर्नाटक में बीजेपी पिछले दिनों आंतरिक कलह से गुजर रही थी जिसे अमित शाह ने काफी हद तक साध लिया है। आखिरकार, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बीएस येदियुरप्पा पर भरोसा जताया है और उनको राज्य में मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाने की बात कही है। बताते चलें कि दक्षिण भारत में बीजेपी को जगह दिलाने वालों में बीएस येदियुरप्पा का अहम योगदान रहा है। वहां उनका खासा प्रभाव है और शायद इसी को देखते हुए पार्टी ने एक बार फिर से उनपर भरोसा दिखाया है।

इसे भी पढ़िए :  मदरसे से फेंके गए पत्थर, जम कर हुआ बवाल

74 वर्षीय येदियुरप्पा ने 2011 में अपना अलग संगठन बनाया था लेकिन 2013 में इसका प्रदर्शन काफी खराब रहा था लेकिन वह बीजेपी के वोटबैंक का एक हिस्सा काटने में सफल रही थी जिसके कारण बीजेपी को पराजय का मुंह देखना पड़ा था।
पिछले दिनों कर्नाटक में बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक भी हुई थी, जिसमें पार्टी ने राज्य में 150 सीटों के लक्ष्य को हासिल करने का संकल्प लिया था। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा हाल ही उस वक्त भी सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने दलित के घर खाना खाया था। दरअसल, उनपर आरोप लगा था कि उन्होंने दलित के घर खाना खाने का ढोंग किया, जबकि खाना होटल से मंगाया गया था।

इसे भी पढ़िए :  जयललिता के स्वास्थ्य में हो रहा सुधार, कर रही हैं बातचीत: अस्पताल