नई दिल्ली। भारत में वर्ष 2020 तक एक अरब विशिष्ट मोबाइल ग्राहक होने की उम्मीद है जो ग्राहक संख्या जून 2016 में 61.6 करोड़ थी। वैश्विक उद्योग संगठन जीएसएमए की ताजा रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
रिपोर्ट में देश में 4-जी सेवाओं को अपनाने में तेजी आने का अनुमान व्यक्त किया गया है और कहा गया है कि वर्ष 2020 तक 4-जी कनेक्शन की संख्या बढ़कर 28 करोड़ हो जायेगी जो संख्या वर्ष 2015 में मात्र 30 लाख थी।
‘द मोबाइल इकोनॉमी: भारत 2016’ नामक रिपोर्ट में कहा गया है कि जून 2016 के अंत में भारत में 61.6 लाख विशिष्ट उपयोगकर्ताओं ने मोबाइल सेवाओं को अपनाया है और वर्ष 2020 तक एक अरब विशिष्ट मोबाइल ग्राहकों के होने के साथ यह दुनिया में दूसरा विशालम मोबाइल बाजार बन जाएगा।
विशिष्ट ग्राहकों का मतलब ऐसे व्यक्तिक ग्राहकों से है, जिसने मोबाइल सेवा ली है और उस व्यक्ति के पास कई मोबाइल कनेक्शन हो सकते हैं।