समाजवादी पार्टी में चल रहे घमासान के बीच अमर सिंह ने एक बार फिर से मुलायम सिंह यादव के प्रति अपनी निष्ठा जाहिर की है। उन्होंने कहा कि वे मुलायम के साथ थे, हैं और रहेंगे। लंदन से दिल्ली आने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अमर ने कहा, हम मुलायम जी के साथ थे, हैं और रहेंगे। अगर उनके साथ रहकर कभी नायक बने, तो अगर खलनायक भी बने तो बनने को तैयार हैं। मुलायम सिंह जी ने एक बार कहा था अमर सिंह हमारे दल में नहीं दिल में हैं। अगर मुलायम सिंह जी अपने दिल से मुझे निष्कासित कर दें तो मेरे लिए खेद का विषय है। और दल का मेरे लिए महत्व नहीं।
अमर सिंह ने कहा, ‘मैंने हाथ जोड़कर राज्यसभा का टिकट नहीं मांगा था। मुलायम सिंह जी ने कहा था कि वह मेरे दल में नहीं दिल में हैं।’ बता दें कि रविवार को उन्होंने विडियो जारी करके अखिलेश यादव को पार्टी में वापस लिए जाने पर खुशी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था, ‘जिन्हें यह गलतफहमी है कि मैं पार्टी को तोड़ने का प्रयास करूंगा, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मैं यहां पार्टी तोड़ने के लिए नहीं हूं बल्कि मैं इसे एकजुट रखना चाहता हूं। अगर कोई अब भी मेरी वजह से दुखी है तो मैं कहना चाहता हूं कि मैं एसपी परिवार और कार्यकर्ताओं को एकजुट रखने के लिए अपना बलिदान देने को तैयार हूं।’
































































