आजम द्वारा यूनिवर्सिटी को डायनामाइट द्वारा उड़ाने की बात सामने आने पर औलख ने विश्वविद्यालय को आतंकियों की शरणास्थली करार दिया है और कहा आजम खान ने इसको डायनामाइट से उड़ाने की बात कहकर खुद इस बात का सबूत दे दिया है।
यूनिवर्सिटी के निर्माण में सरकारी पैसे के इस्तेमाल की बात कहते हुए औलख ने कहा कि सरकार किसी की भी हो सरकारी पैसे का निजी इस्तमान नहीं हो सकता। जौहर यूनिवर्सिटी में पीडब्ल्यूडी के पैसों से गेस्ट हाउस बनाया गया है। सड़क और जल निगम की टंकी भी बनाई। सरकारी पैसे का जहां भी इस्तेमाल हुआ है, उसका हिसाब देना होगा।
जांच यूनिवर्सिटी की भी होगी। इससे पहले पूर्व मंत्री हाजी निसार हुसैन ने भी सपा नेता पर निशाना साधते हुए कहा था कि आजम खान ने जौहर यूनिवर्सिटी को डायनामाइट से उड़ाने की बात कहकर आतंकि यों जैसा बयान दिया है। इससे साबित होता है कि उनके पास खतरनाक हथियारों का जखीरा है।































































