जल्द सीएम अखिलेश लॉन्च करेंगे टूरिस्ट एप
यूपी सरकार सूबे में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई पर्यटन नीति पहले ही घोषित कर चुकी है। अब सरकार पर्यटकों की सुविधा के लिए जल्द ही एक पर्यटक एप लांच करेगी। पर्यटक एप के जरिए संबंधित स्थलों के बारे में न केवल जानकारी प्राप्त कर सकेंगे, बल्कि गाइड के नाम और मोबाइल नंबर, गाड़ी और उसका किराया राशि, पर्यटन स्थल की दूरी आदि मोबाइल पर देखा सकेंगे। आपको बता दें कि पिछले पांच साल में यूपी सीएम अखिलेश ने यूपी में पर्यटन को बढावा देने के लिए काफी कारगर कदम उठाए हैं। ‘उत्तर प्रदेश, उत्तम प्रदेश’ मुहिम के तहत सीएम ने उत्तर प्रदेश पर्यटन का जमकर प्रचार किया।
पर्यटक एप के संदर्भ में प्रमुख सचिव पर्यटन नवनीत सहगल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आने वाले पर्यटकों के लिए जल्द ही हवाई सेवाएं उपलब्ध होंगी। इसके लिए निजी विमान कंपनियों से बातचीत हो चुकी है। योजना के तहत आगरा-लखनऊ -गोरखपपुर, आगरा-लखनऊ-इलाहाबाद और आगरा-लखनऊ-वाराणसी के बीच विमान सेवा शुरू की जाएगी।
पर्यटन विकास के संबंध में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पर्यटन नीति के तहत नए होटल, पर्यटन स्थलों के आधारभूत ढांचा में बदलाव करेगी और थीम पार्क, थीम पर आधारित सिनेमा हाल के लिए अनुदान देगी।