यूपी और पुलिस का सबसे बड़ा फैसला -‘डायल 100’
सीएम अखिलेश इस मोबाइल एप को लेकर बेहद उत्साहित नज़र आए। उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस पूरे राज्य में पहली बार मोबाइल के जरिए उत्तर प्रदेश की जनता से जुड़ गई है। यूपी पुलिस विभाग को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि एक-एक करके परिणाम दिखाई दे रहे हैं। डायल-100 पुलिस और यूपी के लिए सबसे बड़ा फैसला है।
सीएम ने कहा कि यूपी के लिए सबसे बड़ा काम डायल-100 है। उन्होंने कहा कि पुलिस के लिए गाड़ियां ली, बिल्डिंग बनाई, इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया। उन्होंने कहा, “हर विभाग में समाजवादी लोगों ने उदाहरण पेश किया है। पांच करोड़ पेड़ एक दिन में लगाए हैं। समाजवादी लोगों ने सबसे ज्यादा लैपटॉप बांटे।”
उन्होंने कहा, “लोक भवन को छोड़ना न पड़े, समाजवादी सरकार का कब्जा रहे. हमने बड़ा सपना देखा है, डायल-100 तमाम चुनौतियों से होती हुई जल्द ही मुकाम पर पहुंच रही है। अब इसे पूरा करने का मौका आ रहा है।” उन्होंने कहा कि यह दीपावली के आसपास शुरू हो जाएगी।
सीएम अखिलेश जल्द देंंगे टूरिस्ट एप का तोहफा, अगली स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर NEXT बटन पर क्लिक करें