-रायबरेली जिले के सदर विधानसभा 180 की बूथ संख्या 256 में दो घंटे विलंब से मतदान शुरू हुआ। झांसी में बबीना विधानसभा क्षेत्र के बरुआसागर में बूथ नंबर 101 सरस्वती मंदिर स्कूल में भी ईवीएम में खराबी आने की वजह से एक घंटे मतदान प्रभावित हुआ। भाजपा प्रत्याशी ने शिकायत दर्ज कराई है।
-बसपा नेता नसीमुद्दीन के परिवार पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप। मोबाइल के साथ मतदान केंद्र में किया प्रवेश। मतदान केंद्र में फोटोग्राफी भी की।
-राज्य निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह नौ बजे तक इलाहाबाद में 9.60 फीसद, बांदा में 10.58 प्रतिशत, चित्रकूट में 11.40 प्रतिशत, फतेहपुर में 9.72 प्रतिशत, हमीरपुर में 10.50 प्रतिशत, झांसी में 10.40 प्रतिशत, जालौन में 8.67 प्रतिशत, कौशाम्बी में 11.80 प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 9.75 प्रतिशत, रायबरेली में 10.23 प्रतिशत और महोबा में 13 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है।
-मतदान शुरू होते ही महोबा में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के समर्थकों में झड़प की खबर आई है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस झड़प में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार का बेटा भी घायल हो गया। इसके अलावा तीन अन्य के घायल होने की खबर है।































































