-चरखारी विधानसभा क्षेत्र में महाराजपुरा गांव में अभी तक वोटिंग शुरू नहीं हुई है। यहां गांव वालों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। गांव वालों को कहना है कि उन्हें बुनियादी सुविधाएं तक नहीं मिल रही हैं, ऐसे में हमने वोट नहीं डालने का फैसला किया है।
-फतेहपुर के खागा में गांव वालों ने भी विकास के मुद्दे पर मतदान का बहिष्कार कर दिया। यहां बूथ नंबर 105 और 106 पर शुन्य वोट डले हैं, जबकि 107 पर नौ और 109 नंबर बूथ पर आठ वोट डले हैं।
-महोबा के बाद प्रतापगढ़ में भी चुनावी हिंसा की खबर मिली है। प्रतापगढ़ में फर्जी वोट डालने को लेकर बसपा और भाजपा समर्थकों में मारपीट हो गई। हालांकि, अभी मामला शांत हो गया है।