आयकर विभाग ने शुक्रवार को बसपा प्रमुख मायावती के भाई आनंद कुमार से जुड़ी फर्मों व कारोबारों के दर्जन भर परिसरों में जांच पड़ताल की। अधिकारियों का कहना है कि सर्वे की यह कार्रवाई दिल्ली व राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में की जा रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ”कुमार व उनके सहयोगियों की कंपनियों के साथ करीबी कारोबारी रिश्ते रखने वाली कुछ कारोबारी इकाइयों व बिल्डरों के खिलाफ भी सर्वे व सत्यापन की कार्रवाई की जा रही है। ऐसा माना जाता है कि इन इकाइयों ने शेयर पूंजी, शेयर प्रीमियम के रूप में अच्छा खासा निवेश किया है।” इस तरह के सौदों की वास्तविकता की जांच की जा रही है।
आयकर विभाग ने देश के विभिन्न हिस्सों में मुखौटा कंपनियों पर छापे मारे। यह छापे 100 करोड़ रुपये से अधिक के कथित कालाधन से परिचालित शेल कंपनियों के खिलाफ प्रमुख शहरों में मारे गए। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के 31 मार्च को खत्म होने के बाद यह लगातार दूसरा दिन है जब आयकर विभाग ने देशभर में छापे मारे हैं। यह योजना कालाधन के नोटबंदी के बाद कालेधन का खुलासा करने के लिए शुरू की गई थी।