उत्तराखंड विधानसभा के लिए आज हो रही मतगणना में बीजेपी को जबरदस्त रुझान देखे जा रहे हैं। 70 विधानसभा सीटों के लिए 74 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने चुनाव में खड़े 628 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद की थी। प्रदेश में 35,78,995 महिला मतदाताओं समेत कुल 74,20,710 मतदाता 628 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला करते हुए गिनती की जा रही है। 15 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड में रिकॉर्ड वोटिंग दर्ज की गई थी। इस बार प्रदेश में कुल 68 फीसदी मतदान हुआ।
सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि वह रूझानों में काफी पीछे चल रही है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत हरिद्वार (ग्रामीण) सीट से हार चुके हैं।