सीमा विवाद चीन की नई चाल, अक्साई चिन के बदले मांग रहा भारत का ये अहम हिस्सा!

0
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

पश्चिमी सेक्टर में लद्दाख और अक्साई चिन का इलाका है। अक्साई चिन कश्मीर का हिस्सा रहा है, इसलिए कश्मीर के भारत में विलय के बाद यह इलाका भी भारत का होगा। लेकिन चीन ने अक्साई चिन को अपने शिनच्यांग प्रदेश का इलाका बताया है। भारत का कहना है कि चीन ने 1962 की लड़ाई में अक्साई चिन के 38 हजार वर्ग मील इलाके पर कब्जा कर लिया था। अक्साई चिन का यह इलाका वीरान और बर्फीला है जिसे लेकर भारत उतना चिंतित नहीं है, लेकिन चीन कहता है कि इसका कुछ हिस्सा वह भारत को दे सकता है।

इसे भी पढ़िए :  पाक सांसदों को सताने लगा डर, CPEC से भारत को अधिक फायदा होने का शक

जम्मू कश्मीर की 5 हजार वर्ग मील वाली शक्सगाम घाटी का इलाका पाकिस्तान ने अपने गुलाम कश्मीर वाले इलाके से निकालकर चीन को 1963 में दे दिया जिससे होकर चीन ने कराकोरम राजमार्ग बना लिया है। लेकिन चीन इस इलाके की चर्चा नहीं करना चाहता।

इसे भी पढ़िए :  सर्जिकल स्ट्राइक का बदला लेने की तैयारी में आतंकी, ब्रिक्स सम्मेलन को बना सकते हैं निशाना
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse