गृहयुद्ध में हालिया विजय मिलने पर सीरियाई राष्ट्रपति ने सहयोग के लिए ईरान को बधाई दी

0
सीरिया गृह युद्ध
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली: सीरिया के गृहयुद्ध में ईरान के सहयोग के लिए सीरियाई राष्ट्रपति ने ईरानी सरकार को धन्यवाद कहा है। सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने कहा है कि सीरिया की सेना की हालिया विजय के लिए ईरान को बधाई देनी चाहिए। क्योंकि यह सफलताएं ईरान के समर्थन से ही व्यवहारिक हुई हैं।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका का इस्लामिक स्टेट पर बड़ा हवाई हमला, दर्जनों तेल के टैंकरों को बम से उड़ाया

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार, सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने यह बात ईरान की संसद में विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा आयोग के प्रमुख अलाउद्दीन बुरूजर्दी से दमिश्क में मुलाकात में कही।

इसे भी पढ़िए :  आईएस ने चंगुल से उत्तरी सीरिया में सैकड़ों नागरिक आजाद, दाढ़ी कटवा कर और बुर्का जलाकर लोगों ने जश्न मनाया

अलाउद्दीन बुरूजर्दी ने बुधवार को दमिश्क में सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद से मुलाकात की। अलाउद्दीन बोरोजर्दी  मंगलवार को एक वरिष्ठ संसदीय प्रतिनिधि मंडल से साथ दमिश्क पहुंचे।

इसे भी पढ़िए :  आतंकवाद से मुकाबले में भारत को भूमिका निभानी है: असद
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse