दिल्लीः फैक्टरी में जबरदस्त ब्लास्ट, 3 लोगों की मौत, एक घायल

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के खुरेजी इलाके में रस्क टोस्ट बनाने की एक बेकरी में ओवन फटने से हुए ब्लास्ट में तीन मजदूरों की मौत हो गई। ये हादसा आज(18 अगस्त) सुबह 5:30 बजे के आस-पास का है।

इसे भी पढ़िए :  पैसों को लेकर मारामारी सिर्फ़ यूपी और बिहार में ही क्यों है ? सच्चाई आपको हैरान कर देगी

खबरों के मुताबिक, हादसे के दौरान करीब सात मजदूर काम कर रहे थे, जिसमे चार मजदूर इस हादसे की चपेट में आ गए। जिसमें से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल है, जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसे भी पढ़िए :  मौत से पहले बेटी ने की अपील- ‘पापा उसे चैन से मत जीने देना, मुझे बहुत तड़पाया है’