उत्तराखंड में डेंगू का प्रकोप, 500 से ज्यादा प्रभावित

0

दिल्ली

उत्तराखंड में डेंगू का कहर लगातार जारी है। अभी तक कुल रोगियों की संख्या पांच सौ के पार पहुंच गई है। शनिवार को कुल डेंगू रोगियों की संख्या 502 तक पहुंच गई। 482 मरीज तो सिर्फ देहरादून से ही हैं। जबकि 20 मरीज नैनीताल जिले के हैं। दो डेंगू मरीज उत्तर प्रदेश से यहां पहुंचे है

 

इसे भी पढ़िए :  प्रद्दुम्न हत्याकांड : रायन इंटरनेशनल स्कूल को अगले तीन माह के लिए सरकार करेगी टेकओवर : मनोहर लाल खट्टर

उतराखंड सीएमओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी में अब तक कुल 6122 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। जबकि पथरीबाग क्षेत्र में 1054 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। 241 सैंपलों की जांच शनिवार को की गई। देहरादून में कांवली रोड, रेसकोर्स, गांधी रोड, ब्रह्मपुरी, चंदर रोड, पटेलनगर, शिमला बाईपास, लक्खीबाग, प्रकाश नगर, चंद्रबनी, डीएल रोड, चुक्खूवाला, चंदन नगर, किशन नगर और करनपुर  क्षेत्र के रोगी शामिल हैं।

इसे भी पढ़िए :  मशहूर कॉमेडियन गुरप्रीत सिंह घुग्गी होंगे पंजाब में आप के नए संयोजक

देहरादून के स्वास्थ्य महानिदेशक डा. एससी पंत ने बताया कि डेंगू से नियंत्रण के लिए उपाय किए जा रहे हैं। प्रदेश में डेंगू से बचाव के लिए फॉगिंग, दवा व कैमिकल छिड़काव करवाया जाऐगा और साथ ही साफ-सफाई व्यवस्था ठीक करवायी जाऐगी, जलभराव को रोकने का प्रबंधन किया जाऐगा।

इसे भी पढ़िए :  राष्ट्रगान पर पाबंदी लगाने वाले स्कूल पर गिरी गाज, प्रशासन ने लगाया ताला

भाजपा महानगर मोर्चा कार्यकर्तोओं नें सीएमओ कार्यलय के बाहर प्रदर्शन किया और आरोप लगाया की डेंगू समेत अन्य बीमारियों से निपटने में राज्य सरकार नाकाम है प्रदेश उपाध्यक्ष अमर सिंह स्वेडिया के साथ पहुंचे कार्यकर्ताओं ने कहा कि विभाग की खराब कार्यप्रणाली के कारण ही मरीजों को दिक्कत का सामना करना पङ रहा है