सेक्स सीडी कांड में कथित रूप से शामिल बर्खास्त मंत्री संदीप कुमार के गोवा के चौक चौराहो पर पोस्टर लगे है। गोवा की राजधानी पणजी में संदीप कुमार के कई पोस्टर लगे हुए है जिसमें एक औरत उन्हें किस कर रही है। पोस्टर में औरत का चेहरा धुंधला कर रखा है। गोवा में आम आदमी पार्टी ने आश्वस्त किया की इन पोस्टरों के पीछे भाजपा का हाथ है।
एक स्थानीय पार्टी कार्यकर्ता, वाल्मीकि नाइक ने फेसबुक पर इन तस्वीरों को पोस्ट कर लिखा, गोवा में भाजपा ने बैनर के जरिए अपनी हताशा और अपरिपक्वता दर्शायी। सबसे पहले वह खूद आम आदमी पार्टी को खुद डिबेट का चैलेंज दे वहां से भाग गये। और अब इस तरह की घटिया रणनीति का सहारा लेकर आम आदमी पार्टी के नाम पर नकली बैनर लगा रहे है। गोवा देख रहा है।
आपको बता दें, आम आदमी पार्टी के महिला एवं बाल विकास मंत्री की एक निजी टीवी चैनल को सीडी मिली। इस सीडी में संदीप की आपत्तिजनक अवस्था में कुछ तस्वीरें और वीडियो हैं। सीडी के सामने आते ही केजरीवाल ने संदीप कुमार को बर्खास्त किया।