केजरीवाल को एक और झटका, आप MLA पर लगा तंत्र मंत्र और काला जादू का आरोप

0
केजरीवाल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली:अरविंद केजरीवाल को एक और झटका लगा है। पंजाब में आप नेताओं पर टिकट के बहाने महिलाओं के शोषण का आरोप लगाने वाले दिल्ली के आप विधायक देविंदर सहरावत पर उनके पिता राम प्रकाश सहरावत ने गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप ये है कि सहरावत काला जादू औऱ तंत्र मंत्र में शामिल हैं। उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। पिता ने देविंदर से जान का खतरा भी बताया है। रामप्रकाश ने इसकी शिकायत 8 फरवरी को ही केजरीवाल को कर दी थी। पिता के आरोपों पर देविंदर सहरावत का पक्ष फिलहाल नहीं मिला है। देविंदर सहरावत केजरीवाल की पार्टी आप के विधायक हैं। सहरावत इन दिनोंल इसलिए चर्चा में हैं क्योंकि उन्होंने पंजाब में टिकट के बदले महिलाओं के शोषण का आरोप लगाया है। लेकिन अब खुद गंभीर आरोपों और सवालों से घिर गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  मुर्गों की लड़ाई पर लगे रोक, मुंबई हाई कोर्ट की सरकार को फटकार
राम प्रकाश, देविंदर सहरावत के पिता
राम प्रकाश, देविंदर सहरावत के पिता

एबीपी न्यूज की खबर के मुताबिक देविंदर सहरावत के पिता राम प्रकाश ने 8 फरवरी को देविंदर सहरावत के बर्ताव की शिकायत करते हुए चिट्ठी केजरीवाल को भेजी थी। चिट्ठी में बहुत सारे आरोपों के साथ राम प्रकाश ने सहरावत पर काला जादू करने का आरोप भी लगाया था।
अगले पेज पर पढ़िए – सहरावत ने कहां सीखा काला जादू

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में सेना और प्रदर्शनकारियों के बीच हुए ताजा झड़प में दर्जनों घायल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse