शहाबुद्दीन फिर जेल जा सकता है, लेकिन मजबूर हैं नीतीश

0
शहाबुद्दीन
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नीतीश चाहे तो शहाबुद्दीन अभी भी पांच मिनट के अंदर जेल जा सकता है। नीतीश को करना सिर्फ़ ये है कि शहाबुद्दीन पर क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) लगा देना है। लेकिन नीतीश ऐसा नहीं कर सकते क्यों वो मजबूर हैं।सूत्रों की मानें तो फिलहाल इसकी कोई संभावना नहीं हैं।मामला फंसा हुआ हो तो हर मंजा नेता कानून की ही दुहाई देता है, लेकिन बीजेपी इस मौके को यूं ही हाथ से जाने देने के मूड में नहीं हैं। महागठबंधन का एक दल हाथ जोड़कर दूसरे दल को गठबंधन धर्म निभाने की नसीहत दे रहा है। मामला यहीं नहीं थमा, रघुवंश प्रसाद के मुद्दे पर तो जेडीयू को तो बीजेपी भी याद आने लगी है।
इसे भी पढ़िए-बिहार : पकड़ा गया अब तक का सबसे भ्रष्ट अधिकारी, पढ़िए घर से क्या क्या मिला
नीतीश और बीजेपी की दोस्ती फिलहाल दूर की कौड़ी लग रही है लेकिन शहाबुद्दीन जिस अंदाज में नीतीश कुमार पर लगातार हमले कर रहा है, उसके बाद से कई सवाल फिजां में तेजी से तैर रहे हैं। जेल से बाहर आने के बाद शहाबुद्दीन ने लगातार दो दिन नीतीश कुमार पर हमला क्यों किया? क्या शहाबुद्दीन ने अपनी मर्जी से नीतीश कुमार को मधु कोड़ा जैसा नेता बता दिया ? पहले शहाबुद्दीन ने नीतीश कुमार को परिस्थितिजन्य मुख्यमंत्री कहा, उसके तुरंत बाद यही बात रघुवंश प्रसाद ने क्यों कही?
अगले पेज पर पढ़िए- बिहार का संभावित समीकरण कैसा होगा ?
इसे भी पढ़िए-वाह रे बिहार : पान की दुकान से चलते थे कॉलेज, हर साल निकलते थे टॉपर

इसे भी पढ़िए :  मायावती ने कद्दावर नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी और बेटे अफजल को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता, पढ़िये- क्यों?
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse