मराठा प्रदर्शन: CM ने कहा- हर मुद्दों का समाधान करने को प्रतिबद्ध है सरकार

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार(25 सितंबर) को कहा कि उनकी सरकार मराठा समुदाय द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है जो कि आरक्षण और कोपार्डी बलात्कार एवं हत्या मामले के दोषियों को सजा की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।

फडणवीस ने कहा कि ‘‘हमारी सरकार मुद्दे का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि सभी की मदद से एक सौहार्दपूर्ण हल निकाला जाएगा।’’ उन्होंने यह बात मथाड़ी नेता दिवंगत अन्नासाहेब पाटिल की 83वीं जयंती के मौके पर नवी मुम्बई के तुर्भे में मथाड़ी श्रमिकों को संबोधित करते हुए कही।

इसे भी पढ़िए :  लालू यादव की 'भाजपा भगाओ रैली' में शिरकत को लेकर कांग्रेस में असमंजस, गुलाम नबी आजाद कर सकते हैं शिरकत

उन्होंने कहा कि ‘‘सरकार का विचार है कि मराठा समुदाय को आरक्षण मिलना चाहिए। इसलिए अदालत से रोक होने पर भी हमारी सरकार ने (इस संबंध में) एक कानून पारित किया। जब यह मामला अदालत में विचाराधीन है, अदालत में साक्ष्य रखे जा रहे हैं।’’

इसे भी पढ़िए :  श्रीनगर: जकूरा में SSB जवानों पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद, 8 घायल

उन्होंने कहा कि ‘‘हमने मौन जुलूसों पर गंभीरता से गौर किया है। सभी को साथ आना चाहिए और इस मुद्दे को सुलझाने में मदद करनी चाहिए। सभी को चर्चा करनी चाहिए ताकि प्रभावी कदम उठाये जा सकें।’’

इसे भी पढ़िए :  पंजाब चुनाव : केजरीवाल के सपोर्ट में उतरे हजारों एनआरआई !

कोपार्डी कथित बलात्कार एवं हत्या मामले पर फडणवीस ने कहा कि उज्ज्वल निकम को मामले में वरिष्ठ लोक अभियोजक नियुक्त किया गया है। उन्होंने भरोसा जताया कि पीड़िता के परिवार को न्याय मिलेगा।