जयललिता का हाल जानने अस्पताल पहुंचे अमित शाह और अरुण जेटली

0
जयललिता

बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह और वित्‍त मंत्री अरुण जेटली राज्‍य की मुख्‍यमंत्री जयललिता के स्‍वास्‍थ्‍य का हाल-चाल लेने के लिए आज (बुधवार) चेन्‍नई के अपोलो अस्‍पताल पहुंचे। जयललिता यहां पिछले 20 दिनों से भर्ती हैं। डॉक्‍टरों के मुताबिक उनके फेफड़ों के संक्रमण का यहां इलाज हो रहा है।

इसे भी पढ़िए :  'झटका' बीजेपी में शामिल हुई रीता बहुगुणा, कहा- राहुल किसी की बात नहीं सुनते

अमित शाह और अरुण जेटली अस्‍पताल में 20 मिनट रहे और उसके बाद रिपोर्टरों से बिना कुछ कहे चले गए। लेकिन बाद में ट्वीट कर कहा कि मुख्‍यमंत्री के स्‍वास्‍थ्‍य का हाल-चाल लेने अस्‍पताल गए थे  और उनके ”जल्‍दी स्‍वस्‍थ” होने की कामना की।

यह यात्रा ऐसे समय में हुई है जब मुख्‍य विपक्षी डीएमके के मुखिया एम करुणानिधि ने आज सवालिया लहजे में पूछा, ”अस्‍पताल में जयललिता से नेताओं को मिलने का अवसर आखिर क्‍यों नहीं दिया जा रहा है?”

इसे भी पढ़िए :  PoK को पाकिस्‍तान से आजाद कराने का अभियान छेड़े पीएम मोदी- बाबा रामदेव

पिछले हफ्ते अस्‍पताल पहुंचने वाले कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू, डीएमके नेता एमके स्‍टालिन और पुडुचेरी की लेफ्टिनेंट गवर्नर किरण बेदी ने भी अस्‍पताल का दौरा किया। डॉक्‍टरों ने मुख्‍यमंत्री के स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में उन्‍हें जानकारी दी लेकिन जयललिता से उनकी मुलाकात नहीं हुई। अमित शाह और अरुण जेटली की भी उनसे मुलाकात के बारे में अभी स्थिति स्‍पष्‍ट नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  राशन कार्ड पर अखिलेश की फोटो से मचा बवाल, CM बोले- काम किया है तो प्रचार भी करूंगा