जमीन विवाद: ‘डांस एकेडमी के लिए हेमा मालिनी ने जमीन लेने से किया इनकार’

0
फाइल फोटो।
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली। महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार(21 अक्टूबर) को बंबई हाई कोर्ट को बताया कि अभिनेत्री से सांसद बनीं हेमा मालिनी ने एक डांस एकेडमी के लिए राज्य सरकार की ओर से उप-नगरीय अंधेरी इलाके में उन्हें आवंटित की गई जमीन स्वीकार करने से इनकार कर दिया है।

इस बयान के बाद, मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मंजुला चेल्लूर की अध्यक्षता वाली पीठ ने पूर्व पत्रकार केतन तिरोडकर की ओर से दायर जनहित याचिका का निपटारा कर दिया। तिरोडकर ने अपनी याचिका में अभिनेत्री को मामूली दर पर जमीन आवंटित करने का विरोध किया था।

इसे भी पढ़िए :  स्मृति ईरानी फ़र्ज़ी डिग्री केस: कोर्ट में होगा दूध का दूध, पानी का पानी

न्यायाधीशों ने कहा कि सरकारी वकील प्रियभूषण ककाड़े के बयान के बाद जनहित याचिका में कुछ रह नहीं गया है। ककाड़े ने कहा था कि हेमा ने जमीन स्वीकार करने से इनकार कर दिया है।

इसे भी पढ़िए :  खुशखबरी ! सिर्फ तीन दिन में बनेगा पैन कार्ड

बहरहाल, अदालत ने तिरोडकर को इस बात की छूट दी कि यदि अभिनेत्री ने आखिरकार जमीन स्वीकार कर ली तो वह फिर से याचिका दाखिल कर सकते हैं। याचिकाकर्ता की वकील साधना कुमार ने कहा कि सूचना का अधिकार कानून के तहत हासिल जानकारी के मुताबिक अभिनेत्री को मामूली दर पर अंधेरी में जमीन आवंटित कर दी गई थी।

इसे भी पढ़िए :  हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा, गरीबों को मुफ्त इलाज न देने वाले अस्पतालों पर क्या होगा जुर्माना ?

चूंकि यह सूचना सार्वजनिक है, इसलिए याचिका पर सुनवाई की जानी चाहिए, भले ही सरकार ने आज कुछ भी बयान दिया हो। बहरहाल, न्यायालय ने कहा कि ‘‘कार्रवाई की वजह’’ अब बची ही नहीं है।

आगे पढ़ें, क्या है पूरा मामला?

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse