सपा में सब ठीक है? अखिलेश ने मंत्री गायत्री प्रजापति से मिलने से किया इनकार

0
यादव
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

मुलायम सिंह यादव के परिवार में चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। हालांकि सुलह की कोशिशें हो रही हैं। इसी कोशिश के तहत शनिवार को समाजवादी पार्टी के कई बड़े नेता पार्टी चीफ मुलायम सिंह यादव से लखनऊ में मिले। इस बैठक में शिवपाल यादव को भी बुलाया गया। इसके बाद शिवपाल यादव पार्टी मुख्यालय पहुंचे। इस बीच खबर है कि अखिलेश यादव ने अपने मंत्री गायत्री प्रजापति से मिलने से इंकार कर दिया। गायत्री प्रजापति वहीं मंत्री हैं जिन्हें अखिलेश ने हटा दिया था और बाद में मुलायम सिंह के कहने पर फिर कैबिनेट में शामिल किया था।

इसे भी पढ़िए :  मुलायम यादव का अखिलेश को चेतावनी, अगर गठबंधन किया तो कोई और लेना पड़ेगा फैसला

शुक्रवार को पार्टी में घमासान और तेज होने की खबरों के बीच शनिवार को सुबह-सुबह पार्टी के चार बड़े और पुराने नेता बेनी प्रसाद वर्मा, किरणमय नंदा, रेवती रमन सिंह और नरेश अग्रवाल मुलायम सिंह से मिलने पहुंचे। मीटिंग शुरू होते ही शिवपाल सिंह यादव को भी मुलायम सिंह के घर बुलाया गया।

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश ने चाचा शिवपाल से छीने प्रमुख मंत्रालय, शिवपाल दे सकते हैं पार्टी से इस्तीफा

दो दिनों से समाजवादी पार्टी दफ्तर में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक चल रही है, प्रदेश कार्यसमिति की भी बैठक होनी है जिसमें मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी बुलाया गया है लेकिन अखिलेश यादव ने न सिर्फ इसका बहिष्कार कर रखा है बल्कि शिवपाल यादव की मीटिंग के बाद नेता और पदाधिकारी अखिलेश से भी मिल रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  एक पिता ने पहले अपनी बेटी का गला काटा और फिर सरेआम फेंक दिया, लड़की का गुनाह बस इतना था...
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse