नशे में टल्ली औरत ने मचाया हंगामा, देखिये वीडियो

0
इलाहाबाद

इलाहाबाद में एक महिला ने शराब पीकर खूब उत्पात मचाया। इस महिला ने दुकानों से लेकर थाने तक खूब हंगामा किया। ये मामला है इलाहाबाद के पॉश इलाके सिविल लाइंस का, जहां एक औरत ने पहले दुकान से एक बोतल शराब लेकर पी डाली फिर दूसरी बोतल लेने पहुंची तो दुकानदार ने मना कर दिया और उसके बाद इस औरत ने खूब हंगामा मचाया।

इसे भी पढ़िए :  इस मां ने अपनी बेटी के साथ जो किया वो जानकर हैरान रह जाएंगे आप

ये औरत इतनी नशे में धुत थी कि अपने पैरों पर खड़ी भी नहीं हो पा रही थी, और जब लोगों ने उसे समझाकर काबू में करने की कोशिश की तो उसने सबके साथ बदतमीजी करना शुरू कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  जल्लीकट्टू मामले में सांप्रदायिकता फैलाने की कोशिश पर तमिल वासियों ने बीजेपी नेता को ऐसे दिया करारा जवाब

शराब की दुकान और बाजार में हंगामे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को थाने ले आई थाने में महिला खुद को कभी प्रतापगढ़ के राजघराने की राजकुमारी बताती तो कभी जज परिवार की बेटी लेकिन वो इतने नशे में थी कि अपनी सही पहचान भी नहीं बता पा रही थी। जब थोड़ी देर बाद महिला होश में आई और इस बारे में पूछा गया तो उसने इस नाटक को भूत प्रेत का चक्कर बता दिया। फिलहाल पुलिस महिला का मेडिकल कराकर फिर कार्रवाई की बात कह रही है।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू-कश्मीर: बीजेपी नेता ने साफ किया मोदी सरकार का रुख और कहा, बंदूक उठानेवालों को गोली लगने का खतरा रहेगा