आरएस पुरा में 20 घंटे से फायरिंग जारी, BSF ने दिया मुंहतोड़ जवाब, 3 पाक सैनिक ढ़ेर, 6 चौकियां भी की तबाह

0
आरएस पुरा

पाकिस्तानी सेना लगातार जम्मू-कश्मीर में सीजफायर का उल्लंघन कर रही है। मंगलवार रात आरएस पुरा सेक्टर और अरनिया में पाकिस्तान की और से एक बार फिर फायरिंग हुई है। इस फायरिंग को 20 घंटे से ज्यादा का समय हो गया है। बीएसएफ ने भी पाकिस्तानी रेंजर्स की 5-6 चौकी को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। बीएसएफ के सूत्रों के अनुसार, तीन पाकिस्तान जवान भी मारे गए है।

इसे भी पढ़िए :  हिमाचल प्रदेश के सीएम वीरभद्र सिंह के खिलाफ CBI ने दाखिल की चार्जशीट, आय से अधिक संपत्ति मामला

jammu-firing-pkg-2610-rch-00_09_39_14-still001

पाकिस्तान लगातार फायरिंग कर रहा है और सेना भी उसका डटकर जवाब दे रही है। दोनों और से जबरदस्त फायरिंग हो रही है। पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी के साथ साथ मोर्टार शेल भी दागे गए। छोटे हथियारों के अलावा 82 एमएम और 120 एमएम के मोर्टार गोलों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस फायरिंग में 11 नागरिकों के घायल होने की भी खबर है। कुछ घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।

इसे भी पढ़िए :  चीन और पाकिस्तान के सैनिक एक साथ, कहीं ये भारत के खिलाफ साजिश तो नहीं ?

pak
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सेना के बड़े अधिकारी के मुताबिक, भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में कम से कम तीन पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं। पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलीबारी को देखते हुए राजौरी में सीमा से सटे इलाकों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  नवाज शरीफ की उल्टी गिनती शुरू, सेना ने कहा- 5 दिन में पता लगाओ किसने लीक की मीटिंग की खबर