नई दिल्ली। स्वराज इंडिया ने नियमित किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के दिहाड़ी कर्मचारियों को न्याय दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ‘तत्काल’ कदम उठाने का आग्रह किया है।
पार्टी के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में आरोप लगाया कि बीएचयू प्रशासन इस मामले में उदासीन है तथा अनशन कर रहे प्रदर्शनकारियों की सेहत बिगड़ती जा रही है।
उन्होंने मोदी से इस मामले में दखल देने का आग्रह किया। बीएचयू मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आता है।
यादव ने कहा कि मैं आपसे आग्रह करता हूं कि इस मुद्दे पर गंभीरता से संज्ञान लें और कर्मचारियों को न्याय दिलाने के लिए तत्काल जरूरी कदम उठाएं।