ग्रेटर नोएडा गैंगरेप: रेप पीड़ित की आपबीती सुनकर आपके आंखों में आंसू आ जाएंगे!

0
बलात्कार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के ग्रेटर नोएडा में बुधवार (दो नवंबर) को तड़के तीन महिलाओं के संग छह हथियाबंद लोगों ने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया। उन्होंने महिलाओं के संग मारपीट की, उन्हीं के घर खाना खाया और जाते समय पीड़िताओं की छह मुर्गियां भी ले गए। अभी तक मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। तीनों पीड़ित महिलाएं स्थानीय ईंट भट्ठे पर काम करती थीं। अपने संग हुए हादसे को बयान करते हुए 45 वर्षीय पीड़िता ने मीडिया से कहा, “वो मेरी बेटी की उम्र का था। मैंने जब विरोध किया तो वो मेरे बच्चों को मारने लगा और बंदूक दिखाकर मेरे संग बलात्कार किया….उसने मुझे बहुत बुरी तरह मारा।” यमुना एक्सप्रेसवे से सटे जेवर स्थित ईंटभट्टे में काम करने वाले मजदूरों की बस्ती में छह लोग कथित तौर पर इन महिलाओं के घर में घुस गए। पीड़िताओं के अनुसार आरोपियों ने महिलाओं के संग रेप करने से पहले घर के पुरुषों और लड़को को बांध दिया था। सभी आरोपियों की उम्र 25 से 35 के बीच थी। उन्होंने जींस, टीशर्ट और चप्पल पहन रखी थी।

इसे भी पढ़िए :  शिवसेना की 'संस्कारी गुंडागर्दी' के विरोध में युवाओं का ‘किस ऑफ लव’

20 वर्षीय एक पीड़िता ने हिंदुस्तान टाइम्स अखबार को बताया, “हम घर के अंदर सो रहे थे तभी वो लोग आए…वो मेरे पति को खींचकर बाहर ले जाने लगे तो मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की। उन्होंने मुझे मारापीटा और एक कमरे में ले जाकर मेरा बलात्कार किया। उनमें से एक आदमी बंदूक लेकर कमरे के दरवाजे पर पहरा दे रहा था।” पीड़िताओं के अनुसार लूटेरे करीब दो घंटे तक उनके घर में रहे थे। पीड़िताओं में एक अन्य 20 वर्षीय विधवा भी थी।

इसे भी पढ़िए :  जयपुर के रामगंज में तनाव, कई वाहन फूंके, एक की मौत
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse