राजनाथ ने अखिलेश पर साधा निशाना, कहा BJP की सरकार बनने दो, फिर देखेंगे कितना मां का दूध पिया है

0
राजनाथ
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

चुनावी जंग इतनी ज्यादा बढ़ गई है की हर कोई अपने आपको आगे रखना चाहता है, हर कोई उत्तर प्रदेश की सत्ता पाना चाहता है। इसी के चलते हिंदू परिवारों के पलायन को लेकर चर्चा में रहे उत्तर प्रदेश के कैराना में गृह मंत्री राजनाथ सिंह जो बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में शामिल हुए। जहां उन्होंने महिलाओं का जिक्र करते हुए लोगों से भाजपा को वोट देने के लिए कहा। रैली में राजनाथ सिंह ने कहा, क्या हालत हो गई यहां पर? माताओं और बहनों की अस्मत लूटी जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  दहेज में नहीं मिली कार तो शादी की रात दूल्हा हुआ फरार, आगे क्या हुआ यहां पढ़े

गृह मंत्री ने सोमवार को कैराना में लोगों को संबोधित करते हुए यूपी में बीजेपी की सरकार आने पर ऐसे सभी मामलों में कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, उन्होंने कहा, ‘जो लोग गुंडागर्दी कर लोगों में दशहत पैदा कर रहे हैं, हम देखेंगे कि उसने कितना मां का दूध पिया है। इससे पहले कैराना से बीजेपी सांसद हुकुम सिंह ने रैली को संबोधित किया।

इसे भी पढ़िए :  अब पूरी तरह से ठीक हैं जयललिता- चेयरमैन अपोलो अस्पताल

सिंह ने आरोप लगाया था कि मुस्लिमों की वजह से हिंदू परिवार पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं और इसी वजह से इस इलाके में बीजेपी ने नारा दिया है मां बहनों की शान में, बीजेपी मैदान में राजनाथ सिंह ने कैराना रैली में समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा और कहा, किसी को किसी के घर-परिवार की कलह पर नहीं झांकना चाहिए, लेकिन इस कलह का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।

इसे भी पढ़िए :  बिहार में बदहाल शिक्षा के लिए सरकार जिम्मेदार: कन्हैया कुमार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse