पर्रिकर ने सेना को दिया निर्देश, कहा- दुश्मनों को देखते ही मार दो गोली

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। सीमा पर जारी तनातनी के बीच रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने सीमा पर तैनात सेना के जवानों को साफ निर्देश दिए हैं कि अगर आपके सामने दुश्मन देश के सैनिकों के जवान नजर आएं तो उन्हें तुरंत गोली मार दें। उनकी फायरिंग का इंतजार न करें।

इसे भी पढ़िए :  'KISS का कहर': ड्राइविंग कर रही लड़की ने की साथी को 'किस', हुई हादसे की शिकार

दक्षिण गोवा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि सेना को मेरा स्पष्ट निर्देश है कि अगर कोई मशीन गन लेकर तुम पर हमला करने के लिए आता है तो उसे गोली चलाने से पहले ही खत्म कर दो, अन्यथा वह तुम्हे मार देगा।

इसे भी पढ़िए :  पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने को अब दिल्ली में चलेंगी छोटी बसें

इसी दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र की सरकार देश की सीमा को सुरक्षित करना चाहती है। पर्रिकर ने कहा कि हम अपने दुश्मनों को जवाब देना जानते हैं। हमें पता है कि हमें उनसे कैसे निपटना है। हम तभी सुरक्षित होंगे जब हम अपने दुश्मनों को उपयुक्त जवाब देने में सक्षम होंगे।

इसे भी पढ़िए :  ‘देश के लिए जान देने वाला हर व्यक्ति शहीद, सरकार से प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं’