जयललिता की मौत के बाद तमिलनाडु में मातम, सदमे से गई 280 लोगों की जान !

0
जयललिता

तमिलनाडु की दिवंगत सीएम जे जयललिता के देहांत से राज्य के लोगों पर बहुत बुरा असर पड़ा है। AIADMK ने 5 दिसंबर तक 203 लोगों की सूची जारी की है जो जयललिता की मौत की खबर सुन कर सदमे से मर गए। पार्टी ने बताया कि सदमे से मरने वालों की संख्या अब 280 तक पहुंच चुकी है।

इसे भी पढ़िए :  इस सीन की वजह से जयललिता की पहली फिल्म को मिला था ‘एडल्ट सर्टिफिकेट’, देखें वीडियो

पार्टी कार्यालय से लिस्ट जारी कर राज्य के अलग-अलग इलाकों में मारे गए लोगों की मौत पर संवेदना व्यक्त की गई है। AIADMK ने सदमे से मरे लोगों के परिवारों को 3 लाख रुपए का वेलफेयर फंड देने की घोषणा की है।

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल को कपिल मिश्रा की मां का खुला खत, कहा- मेरा बेटा सच का एजेंट, भगवान से डरो केजरीवाल

इससे पहले पार्टी ने कहा था कि सदमे से 77 लोगों की मौत हुई है जिनके लिए भी वेलफेयर फंड की घोषणा की गई। पार्टी आंकड़ों के मुताबिक अब तक कुल 280 लोगों की मौत सदमे से हुई है। 68 साल की जयललिता 22 सितंबर को अस्पताल में भर्ती हुईं थीं। 4 दिसंबर के दिन उन्होंने अंतिम सांस ली।

इसे भी पढ़िए :  दाखिले और भर्ती में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का होगा पालन: गुजरात