अलविदा अम्मा: जयललिता के निधन के बाद सदमे में अब तक 597 लोगों की मौत

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री व पार्टी सुप्रीमो जयललिता के निधन के बाद दुख और सदमे से राज्य में 597 लोगों की मौत हो गई है। अन्नाद्रमुक ने सोमवार(19 दिसंबर) को जारी एक बयान में कहा कि पार्टी ने हर पीड़ित परिवार को तीन लाख रुपये की मदद देने का फैसला किया है।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी: जयपुर में इनकम टैक्स ने मारा छापा, 1.59 करोड़ कैश बरामद, कालेधन को सफेद कर रहा था बैंककर्मी

सोमवार को पार्टी की विज्ञप्ति में 127 नये लोगों का नाम जारी किया गया। इसके साथ ही अब राज्य में मरने वाले कुल लोगों की संख्या बढ़कर 597 हो गई है। मरने वाले लोग चेन्नई, तिरूनेलवेली, डिनडिगुल, मदुरै और रामनाथपुरम सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों के रहने वाले हैं।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी: CBI ने नोटबदली के आरोप में RBI के दो और अधिकारियों को किया गिरफ्तार

एआईएडीएमके की विज्ञप्ति में कहा गया है कि इन लोगों की मौत जयललिता की मौत का ‘दुख सहन’ नहीं कर पाने के कारण हुई है। गौरतलब है कि अम्मा के नाम से मशहूर तमिलनाडु की पूर्व मुख्‍यमंत्री जे जयललिता का इस महीने पांच दिसंबर को निधन हो गया था।

इसे भी पढ़िए :  गाजियाबाद की इंदिरापुरम पुलिस के हत्थे चढ़े भातू गैंग के तीन शातिर अपराधी