चंदे को लेकर विवादो में फंसी आम आदमी पार्टी, पुराने साथियों ने बनाया निशाना

0
केजरीवाल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

आम आदमी पार्टी दूसरी पार्टियों के धनस्रोतों को लेकर अब तक हमला करती रही है, लेकिन अब खुद उनके ऊपर सवाल उठ रहे है। आरोप लगाने वाले भी कोई और नहीं बल्कि पार्टी के पुराने साथी हैं। जी हां जिन लोगों को आप पार्टी से बाहर कर दिया गया था। अब वह उनपर आरोप लगाने में पीछे नहीं हट रहे है। अन्ना हजारे और प्रशांत भूषण पहले ही चंदे को लेकर ‘आप’ को नसीहत दे चुके हैं कि पार्टी कथनी और करनी में अंतर न रखे।

इसे भी पढ़िए :  अमृतसर: महिलाओं के माथे पर ‘जेबकतरी’ लिखवाने वाले पुलिसवालों को 23 साल बाद हुई जेल

अब स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव और बिजवासन से ‘आप’ के बागी विधायक देवेंद्र सहरावत ने हमला बोला है। सहरावत ने जहां पार्टी पर फर्जी कंपनी के जरिए चंदा जमा करने का आरोप लगाया है, वहीं योगेंद्र यादव ने धनस्रोतों को लेकर आप समेत सभी पार्टियों के नेताओं को बहस की चुनौती दी।

इसे भी पढ़िए :  योगेंद्र यादव का आरोप- CAG रिपोर्ट पर दोहरे मानदंड अपना रही है दिल्ली सरकार

‘आप’ के निलंबित सदस्य डॉक्टर मुनीष रायजादा ने पिछले सप्ताह यह कहते हुए पार्टी नेतृत्व पर हमला बोला था कि दानदाताओं की सूची जून, 2016 से वेबसाइट से गायब हो गई है। इसके बाद अन्ना हजारे ने ‘आप’ पर चंदा देनेवालों की सूची सार्वजनिक करने के वादे को न निभाने का आरोप लगाते हुए कहा था कि पार्टी को कथनी और करनी में अंतर नहीं रखना चाहिए।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  80 साल की उम्र में भी बुलंद है अन्ना के हौसले, कहा आज भी बॉर्डर पर लड़ने को हूं तैयार