समाजवादी परि’वार’ में घमासान, अखिलेश समर्थक लड़ेंगे पार्टी के खिलाफ चुनाव?

0
यादव
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

समाजवादी परि’वार’ में घमासान जारी है। अब टिकट बंटवारे पर अखिलेश और शिवपाल में ठन गई है।  325 पार्टी उम्मीदवारों की सूची सार्वजनिक होने के एक दिन बाद अखिलेश ने गुरुवार को एसपी सुप्रीमो और अपने पिता मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की। मुलाकात में उन्होंने उम्मीदवारों के चयन पर अपनी नाराजगी जताई। दरअसल पार्टी का अंदरूनी घमासान तब और तेज हो गया जब एसपी मुखिया मुलायम सिंह यादव ने बेटे और सीएम अखिलेश को दरकिनार कर बुधवार को पार्टी के 325 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। अखिलेश को जिन पर ऐतराज था उन्हें भी टिकट दिए गए तो उनके कई करीबियों के पत्ते भी साफ हो गए। गुरुवार को सुबह से ही अखिलेश, मुलायम और शिवपाल के घरों के आगे नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई।

इसे भी पढ़िए :  अब पटना में लगे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ की नारे

अखिलेश यादव ने गुरुवार को अपने वफादार मंत्रियों और विधायकों से मुलाकात की। इस मुलाकात में सीएम के विश्वासपात्रों ने न केवल अमर सिंह और बेनी प्रसाद वर्मा पर जमकर भड़ास निकाली, बल्कि अखिलेश को उनका ‘बल’ भी याद दिलाया। समर्थकों ने अखिलेश को साफ मेसेज दिया कि वे उनके साथ हैं और अब बड़ा कदम उठाने का वक्त आ चुका है।

इसे भी पढ़िए :  जल्द होने जा रहा है अखिलेश मंत्रिमण्डल का विस्तार
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse