दिल्ली: नोटबंदी पर पीएम मोदी की 50 दिनों में समस्या खत्म होने का वादे की अवधि खत्म हो चुकी है। लेकिन ना तो जनता की परेशानी खत्म हो रही और ना ही सरकार से प्रयाप्त कैश जुट रहा है। यही कारण है कि बीजेपी के लिए नोटबंदी के बाद शुरू हुई मुश्किलों खत्म होती नहीं दिख रहीं। भाजपा और मोदी सरकार का दावा है कि नोटबंदी सफल रही है और अब हालात सामान्य हो गए हैं, लेकिन छोटे शहरों और कस्बों में कैश की कमी की खबरें अभी भी आ रही हैं।
इस साल 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है। इसका असर भी इन चुनावों में पड़ेगा। हालांकि मोदी एण्ड सरकार का कहना है कि जनता को नोटबंदी से कोई परेशानी नहीं है। इसके उदाहरण के तौर पर नगर निकाय चुनावों के परिणामों को बता रहे हैं जहां भाजपा लगातार जीत के झंडे गाड़ रही है।
लेकिन इन पांच राज्यों में एक राज्य गोवा भी है। जहां नोटबंदी का बाद पर्यटन उद्योग पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ा है।