नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में भारतीय सेना ने आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम कर दिया है और दो आतंकियों को मार गिराया है। बुधवार(11 जनवरी) को देर रात पाकिस्तान की तरफ से तीन-चार आतंकियों के एक ग्रुप ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की थी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है, लेकिन पाकिस्तान की तरफ से हो रही फायरिंग के कारण सुरक्षा बल इन आतंकियों के शव उठा नहीं पा रहे हैं।
सेना के प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षाबलों ने एक बार फिर पुंछ सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम करने में सफलता पाई है और नियंत्रण रेखा के पास दो आतंकियों को मार गिराया है। उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा पर तैनात जवानों ने बेतार नाला के पास दो आतंकियों की गतिविधियां देखी और उनके साथ भारी मुठभेड़ हुई।
आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार को भी जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास आतंकी हमला किया गया था, जिसमें जीआरईएफ में काम करने वाले तीन कर्मचारियों की मौत हो गई थी। गत वर्ष भारतीय सेना के पाकिस्तान सीमा में दाखिल होकर किए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भी आतंकी घुसपैठ जारी है।