नजीब जंग ने केजरीवाल को बताया अनुभवहीन व्यक्ति, कहा- दिल्ली सरकार के कई काम गैरकानूनी

0
नजीब जंग
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

राजधानी दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल(LG) नजीब जंग का कहना है कि अरविंद केजरीवाल एक अनुभवहीन व्यक्ति है और उनकी सरकार में कई गैरकानूनी काम हुए हैं।

 

 

इंडिया टुडे टीवी के साथ खास बातचीत में नजीब ने ये सब बातें कहीं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने उन पर कभी भी अ‍रविंद केजरील के खिलाफ काम करने का दबाव नहीं डाला। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल एक ऐसे अनुभवहीन व्यक्ति हैं जो कुछ कर दिखाने की जल्दबाजी में भी हैं। इंडिया टुडे टीवी के करण थापर से एक खास बातचीत में नजीब जंग ने यह बात कही।

इसे भी पढ़िए :  'आप' कार्यकर्ता सोनी ने की खुदकुशी, साथी कार्यकर्ता पर यौन शोषण का आरोप

 

शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए जंग ने कहा, “पिछले एक-डेढ़ साल में राज्य सरकार द्वारा कई ऐसे निर्णय लिए गए जो पूरी तरह कानून या संविधानसम्मत नहीं थे।”

 

दिल्ली सरकार के प्रमुख निर्णयों की जांच के लिए इस समिति का गठन जंग द्वारा ही किया गया था। केजरीवाल का आरोप था कि समिति दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को फंसाने की कोशिश कर रही थी। जंग ने इस पर सफाई देते हुए कहा, “फाइलें सचिवों द्वारा जांच के लिए भेजी गईं, जब उनको लगा कि गलत निर्णय हुए हैं।” नजीब ने कहा कि सीबीआई धोखाधड़ी और भाई-भतीजावाद के आरोपों वाले फाइलों को देख रही थी। कई ऐसे अपराध हुए हैं जिन पर आपराध‍िक कार्रवाई की जा सकती है।

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल सरकार को एक और झटका, विधायकों की सैलरी 400% तक बढ़ाने वाले बिल को केंद्र सरकार ने लौटाया

 

सत्येंद्र जैन की बेटी के मामले की चर्चा पर जंग ने बताया,  “वह एक आर्किटेक्ट है और उसने अपने पिता को पत्र लिखा कि वह मोहल्ला क्लीनिक के निर्माण में सलाह देना चाहती है। उसकी नियुक्ति कर ली गई। जब कई चैनलों पर यह खबर आई और यह भी कि उसको पैसा मिला है तो फिर इस पर हंगामा खड़ा हुआ। हमने जांच में यह पाया कि उसे पैसे मिले हैं, यह अलग बात है कि उसने बाद में वापस कर दिए। यह भी कुनबापरस्ती का मामला है।”

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल बोले: बड़े लोगों से पैसे खाकर आम जनता को भूखे लाइन में खड़ा किया, मोदीजी ने देश के साथ धोखा किया

अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse