छात्रों का करियर खराब ना हो इसलिए थप्पड़ खाकर भी चुप रही महिला

0

हैदराबाद में छेड़खानी की वारदातें अब बढ़कर अशलीलता में बदल गई हैं, यही नहीं बदमाश इसे अपनी स्मार्टनेस बताते हैं। हाल ही में बाइक सवार 3 बदमाशों ने एक 35 वर्ष की महिला को पीछे से छप्पड़ मार कर भागे, जब महिला उन पर चिल्लाई तो वे बदमाश वापस आकर उसी महिला से झगड़ने लगे,  एक बदमाश ने महिला की ड्रैस पर पान थूक दिया।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की ढाल बने पत्थरबाज, जवाबी फायरिंग में 3 की मौत, 60 पुलिसकर्मी घायल

 

जब पुलिस ने इन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की तो बदमाशों ने इसे अपनी स्मार्टनेस कहा।  इन तीनों की रमेश, दिनेश और मनोज के रूप में पहचान की गई है, ये तीनों ही छात्र हैं।  पुलिस द्वारा इन तीनो आरोपियों के खिलाफ आपराधिक संशोधन अधिनियम, 2013 के तहत यौन उत्पीड़न के लिए एक मजबूत केस दर्ज कर लिया था लेकिन पीड़ित महिला ने पुलिस से छात्रों के खिलाफ केस दर्ज  करने के लिए मना कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  'विमान से उतारो, मुझे तलाक चाहिए'

 

एसीपी ने कहा , “ वह महिला नहीं चाहती की इन छात्रों का करियर खराब हो इसलिए उन तीनों के खिलाफ मामूली सा केस दर्ज करके उनके माता पिता को बुलाकर मामले की जानकारी दी गई। ”

इसे भी पढ़िए :  कैमरे में कैद हुआ यूपी पुलिस का बेशर्म कांस्टेबल, नाबालिग लड़कियों से की थी छेड़छाड़, देेखें वीडियो