UP चुनाव: सपा-कांग्रेस गठबंधन से मुलायम सिंह नाराज, कहा- नहीं करूंगा प्रचार

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, लेकिन सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी में जारी कलह शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच कांग्रेस और सपा के बीच गठबंधन का खुलकर विरोध करते हुए सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने रविवार(29 जनवरी) को कहा है कि वह इस गठबंधन के विरोध में हैं।

इसे भी पढ़िए :  मध्यप्रदेश में कसाईघर खोलेगी शिवराज सरकार, बसपा एमएलए से मिलाया हाथ

साथ ही सीएम अखिलेश यादव को झटका देते हुए सपा के मार्गदर्शक ने गठबंधन का विरोध करते हुए एलान किया कि वह इस गठबंधन के पक्ष में वह प्रचार करने नहीं जाएंगे। मुलायम ने कहा कि सपा अकेले ही चुनाव जीत सकती थी और अखिलेश अपने बूते बहुमत हासिल करने में सक्षम थे।

इसे भी पढ़िए :  जौनपुर रैली में पीएम मोदी ने सपा-कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गठबंधन 'गायत्री प्रजापति मंत्र' का जाप करता है

मुलायम ने कहा कि इस गठबंधन से सपा के नेताओं को नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि हमारे जो नेता हैं वह क्षेत्र में काम कर रहे थे। उनके टिकट कट गए हैं, अब वह क्या करेंगे? उन्होंने 5 साल के लिए मौका गंवा दिया। उन्होंने कहा कि मैं इस गठबंधन से नाराज हूं। गौरतलब है कि मुलायम शुरू से ही कांग्रेस के साथ चुनावी गठबंधन करने के खिलाफ थे।

इसे भी पढ़िए :  आखिर क्यों राजनाथ सिंह के बेटेे पंकज को बीजेपी ने ग्रेटर नोएडा से दिया टिकट ? जरूर पढ़ें