कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को यूपी के अमेठी में रैली कर रहे हैं। यहां उन्होंने कांग्रेस की भविष्य योजनाओं को बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने रोजगार का वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने देश के सबसे अमीर 50 लोगों का भला किया है। राहुल ने कहा कि पीएम मोदी उनके बारे में गलत बातें करते हैं। कांग्रेस की योजनाओं के बारे में बताते हुए राहुल ने कहा कि अगर उनकी सरकार आती है तो यूपी में फूड पार्क बनाएंगे।
राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार के दौरान मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा, आप चाहते हो सरदार पटेल को आरएसएस का बना दें, आपको उनका जितना प्रयोग करना है करें, लेकिन महापुरुषों को मत बांटे। वे एक हैं। पहले मोदी जी मुस्कुराते थे, लेकिन अब उनका तरीका बदल गया है। जो उनका पुराना तरीका है लोगों को तोड़ने का, वो शुरू हो गया है।
प्रधानमंत्री मोदी के श्मशान वाले बयान पर राहुल गांधी ने कहा कि जहां भी मोदी जी जाते हैं नफरत फैलाते हैं। उन्होंने एक शेर पढ़ते हुए कहा, “हिन्दू बनेगा ना मुसलमान बनेगा। इंसान की औलाद है, इंसान बनेगा।” राहुल ने कहा कि सच्चाई यह है कि मोदी जी चुनाव हार गए हैं। मोदी जी जितनी चाहें नफरत फैला सकते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश उनकी बात नहीं सुनेगा।
आगे की स्लाइड्स में पढ़ें और क्या बोले राहुल गांधी