अब छोटे शहर और गरीब लोग भी हवाई जहाज के जरिए आसामान में उड़ान भर सकेंगे और ये सपना सच होने जा रहा है। 6 महीने के भीतर छोटी-छोटी जगहों के लिए क्षेत्रीय विमान सेवा उड़ान शुरू होगी, जिसमें 500 किलोमीटर की यात्रा सिर्फ 2500 रुपये में कर सकते । सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम ‘उड़ान’ से यह संभव होगा। इसमें 45 शहरों को जोड़ने वाले 70 हवाई अड्डों के 128 रूटों पर पांच एयरलाइनों की सस्ती हवाई सेवाएं उपलब्ध होंगी।
विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू और राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने बृहस्पतिवार को ‘उड़ान’ (उड़े देश का आम नागरिक) के तहत पहले लाइसेंस पाने वाली पांचों एयरलाइनों के नाम बतायें हैं। स्पाइसजेट, एयर डेक्कन, एयर इंडिया की सब्सिडियरी एयरलाइन एलाइड सर्विसेज तथा नई एयरलाइन एयर ओडिशा व टबरे मेघा को ‘उड़ान’ के तहत हवाई सेवाएं शुरू करने का मौका मिला है।उन्होंने बताया कि 2,500 रु. किराए की सीमा किसी भी फ्लाइट में 50% सीटों के लिए होगी। स्कीम के तहत एयरलाइंस 19 से 78 सीटों वाले विमानों का इस्तेमाल करेंगी।
अगले स्लाइड में पढ़ें – सरकार के इस कदम से हवाई यात्रियों को क्या होगा फायदा