यूपी सीएम योगी को आजम खान ने भेजा खून से लिखा खत, ‘हमसे जो भी बदला लेना हो, ले लिया जाए, लेकिन…’

0
आजम खान
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान द्वारा बनवाई गई जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर विवाद थमता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है। जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। बीजेपी नेताओं और आजम खान के बीच यूनिवर्सिटी को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। अब नेताओं के बीच जारी घमासान के मध्य आजम खान की ओर से योगी आदित्य नाथ को खन से लिखा खत भेजा गया है।

इसे भी पढ़िए :  यूपी के IPS अधिकारी के ट्विट से मचा हड़कंप, लिखा- यूपी में 'यादव' पुलिसकर्मियों को हटाने की होड़

 

पीटीआई की ख़बर के मुताबिक, खून से लिखा गया यह खत आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां शानू ने लिखा है। वहीं स्थानीय मीडिया के मुताबिक शानू ने योगी को लिखे खत में कहा, “आजम खान ने स्कूल और यूनिवर्सिटी बनाकर कोई गुनाह नहीं किया है।

 

बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए स्कूल और यूनिवर्सिटी खोले गए हैं, लेकिन इसको लेकर आए दिन जुबानी जंग हो रही है। जिससे वह आहत हैं। बीजेपी नेताओं के साथ सरकार भी यूनिवर्सिटी को निशाना बना रहा है।” शानू ने आगे लिखा- “हमसे जो भी बदला लेना हो, ले लिया जाए, लेकिन स्कूलों को निशाना ना बनाया जाए।”

इसे भी पढ़िए :  UP में योगीराज पर अखिलेश की चुटकी, '2022 में बनूंगा मुख्यमंत्री, CM आवास गंगाजल से धुलवाऊंगा'

 

हाल ही में मुहम्मद जौहर अली यूनिवर्सिटी के गेस्ट हाउस में जनता दरबार लगाने की बात पर आजम खान भड़क गए थे और यूनिवर्सिटी को डायनामाइट से उड़ाने की बात कही थी। योगी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण एवं सिचाई राज्यमंत्री मंत्री बलदेव सिंह औलख ने विश्वविद्यालय में जनता दरबार लगाने की बात कही थी, जिस पर आजम ने विरोध जताया।

इसे भी पढ़िए :  योगी आदित्यनाथ ने किया सलमान खान का समर्थन

अगला स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse